हिमाचल में 7-8 को भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी (Watch Video)

Sunday, Jul 05, 2015 - 04:36 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मानसून की बारिश बेशक कम चल रही हो लेकिन अब आने वाले दिनों में बारिश से यहां लोगों को सावधान रहना होगा। क्योंकि आगामी दिनों में मानसून एक बार फिर सक्रीय हो रहा है जिसका असर हिमाचल समेत पूरे उत्तर भारत पर होगा।


हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का दावा है कि 5 जुलाई से मानसून सक्रीय हो रहा है और 6, 7, 8 तारीख को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राज्य में भारी बारिश से सम्बंधित अलर्ट सभी जिला प्रशासन को भेजा गया है। हालांकि अभी तक हिमाचल के जिला शिमला, कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा समेत कुछ स्थानों पर उम्मीद से कम बारिश हुई है परन्तु आगामी दिनों में मानसून एक बार फिर सक्रीय हो रहा है जो कि मानसून में बारिश की कमी को पूरा कर सकता है।

Advertising