जेठमलानी ने दाऊद के आत्मसमर्पण की बात की थी: पवार

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2015 - 10:07 AM (IST)

मुम्बई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने आज कहा कि वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने उनसे अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के आत्मसमर्पण की बात की थी लेकिन उसके साथ शर्ते भी लगाई गई थी जो सरकार को मंजूर नहीं थी। पवार 1990 में मुख्यमंत्री थे तब इस तरह का प्रस्ताव आया था।

पवार ने कहा ‘‘यह सच है कि जेठमलानी ने प्रस्ताव रखा था कि दाऊद भारत वापस आना चाहता है लेकिन उसकी शर्त हैं कि उसे जेल में नहीं रखा जाये और उसे उसके घर में रहने दिया जाए लेकिन यह शर्त स्वीकार योग्य नहीं थी इसलिए तब हमने कहा था कि दाऊद को कानून का सामना करना पडेगा।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News