''बीजेपी के शासनकाल में 36 हजार करोड़ का हुआ घोटाला''

Saturday, Jul 04, 2015 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में 36 हजार करोड़ का चावल घोटाला हुआ है।

माकन ने कहा कि घोटाले से जुड़ी एक डायरी सामने आई है, जिसमें न सिर्फ मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम है, बल्कि उनकी पत्नी, साली और खाना बनाने वाले से लेकर दूसरे करीबियों के नाम भी दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि जब डायरी में मुख्यमंत्री की पत्नी और साली समेत कई लोगों के नाम घोटाले में दर्ज हैं तो फिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

बीजेपी के साथ ही आरएसएस को लपेटते हुए माकन ने इशारों में कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए घोटाले का पैसा दिल्ली, नागपुर और लखनऊ भी भेजा गया है। बता दें कि नागपुर में आरएसएस का मुख्यालय है। माकन ने दावा किया है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से की गई जांच में यह CM हो चुका है कि घोटाले में ष्टरू रमन सिंह के अलावा उनकी पत्नी भी शामिल हैं।

Advertising