बड़ी कामयाबी! चाय से होगा कैंसर का इलाज (Watch Video)

Saturday, Jul 04, 2015 - 12:22 PM (IST)

पालमपुर (संजीव राणा): हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले में उगने वाली चाय का अब एक और गुण सामने आया है। जी हां! कागड़ा में उगने वाली चाय को कैंसर की रोकथाम को लेकर इस्तेमाल किया जाएगा। 


पालमपुर में स्थित सीएसआईआर में कार्यरत वैज्ञानिकों ने इसमें से कैटेकिनस नाम के एक पदार्थ को निकालने की विधि की खोज की है। जिसे अब दवाई बनाने वाली एक निजी कंपनी को दिया गया है। इस दवाई से अब कैंसर का इलाज किया जा सकेगा। कंपनी इस ईजाद को जल्द मार्केट में उतारेगी। अब तक विश्व भर में कैटेकिनस मार्केट आठ से नौ प्रतिशत है। इसमें 75 प्रतिशत चीन और जापान इसके सबड़े बड़े सप्लायर है। सीएसआईआर को अपने शोध में मिली कामयाबी से यह तकनीक तैयार हुई है।

Advertising