6 देशों की यात्रा पर 6 को रवाना होंगे मोदी, शरीफ के साथ हो सकती है मुलाकात

Saturday, Jul 04, 2015 - 02:51 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और 5 मध्य एशियाई देशों की यात्रा पर 6 जुलाई को रवाना होंगे। इस दौरान वह पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात कर सकते हैं। वह रूस में ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 
मोदी 6 जुलाई को उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होंगे। इसके अगले दिन वह कजाकिस्तान पहुंचेंगे। 8 और 9 जुलाई को वह रूस के उफा में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनका 10 जुलाई को एस.सी.ओ. की बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। उसी दिन वह तुर्कमेनिस्तान रवाना हो जाएंगे। 11 जुलाई को वह किॢगस्तान पहुंचेंगे और अगले दिन ताजिकिस्तान जाएंगे। प्रधानमंत्री 13 जुलाई को स्वदेश रवाना होंगे।
Advertising