उड़ान विवाद: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ने एयर इंडिया के पायलट पर साधा निशाना

Thursday, Jul 02, 2015 - 05:45 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, जो एयर इंडिया के एक विमान में उन्हें जगह देने के लिए एक परिवार को कथित तौर पर विमान से उतारे जाने के कारण विवाद में फंस गए हैं, का कहना है कि कुछ लोगों को शायद देर से आने के कारण विमान में बैठने नहीं दिया गया।  


निर्मल सिंह ने 24 जून की लेह-दिल्ली उड़ान के पायलट और चालक दल के अन्य सदस्यों पर निशाना साधा और उन पर अशिष्ट व्यवहार का आरोप लगाते हुए इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को पत्र लिखा है। सिंह ने राजू को लिखा, ‘‘ इस पत्र के माध्यम से मैं उस उड़ान के पायलट सरन सहित उन सभी अधिकारियों के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करा रहा हूं जिन्होंने न केवल राष्ट्रीय विमानन कंपनी को अप्रतिष्ठित किया बल्कि जम्मू कश्मीर के लद्दाख के लोगों को नाराज किया जिनका एक उप मुख्यमंत्री के तौर पर प्रतिनिधित्व करता हूं।’’


उन्होंने कहा, ‘‘उचित रूप से प्रभावी कार्रवाई की जाए।’’ उन्होंने उस दिन के घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘सिंधू दर्शन महोत्सव में आयोजन समिति के निमंत्रण पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए मैं 24 जून को सुबह साढ़े छह बजे इंडिगो की उड़ान से लेह उतरा। कार्यक्रम सुबह नौ बजे शुरू होना था।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने अपनी वापसी के लिए एयर इंडिया का टिकट बुक किया जिसकी उड़ान पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होनी थी। 


महोत्सव का स्थल 20 से 25 मिनट की दूरी पर था।’’ सिंह ने कहा, ‘‘मैंने एक अधिकारी को हवाई अड्डे पर तैनात कर दिया ताकि लगेज चेक इन करा सकूं और समय पर बोर्डिंग पास जारी करा सकूं। करीब नौ बजकर 53 मिनट पर जब मैं सिंधू नदी के किनारे धार्मिक संस्कार कर रहा था मुझे किसी अधिकारी ने फोन किया कि एयर इंडिया की उड़ान जल्दी पहुंच गई है और वह रवाना होने के लिए तैयार है।’’ 

Advertising