रेल यात्रियों को बड़ी राहत: ट्रेन कैंसिल होने पर अपने आप रिफंड हो जाएगा किराया

Thursday, Jul 02, 2015 - 05:43 PM (IST)

सहारनपुर (चन्द्र प्रकाश): रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब अगर ट्रेन अचानक निरस्त हो जाती है तो अपने आप किराया रिफंड हो जाएगा। लेकिन यह नियम सिर्फ इंडियन रेलवे कैटोरग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से लिए गए टिकट पर ही लागू होगा। रेलवे के नियम के अनुसार नई प्रक्रिया वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों के रिफंड की तरह ही है। नेट से निकाले गए आरक्षित वेटिंग टिकट अपने आप रिफंड हो जाता है। ठीक उसी तरह ट्रेनों के कैंसिल होने की स्थिति में नेट से किसी भी श्रेणी में कंफर्म या आर.ए.सी. टिकट लेने पर किराया अपने आप रिफंड हो जाएगा। 

यात्रियों को रिफंड पाने के लिए टिकट कैंसिल कराने या टी.डी.आर.जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रेनों के निरस्तीकरण की स्थिति में आरक्षण काउंटर पर यात्री आरक्षण प्रणाली के तहत मौजूदा प्रावधान के अनुसार रिफंड की प्रकिया जारी रहेगी। इधर, इटारसी दुर्घटना के चलते रोजाना गाडिय़ां निरस्त हो रही हैं। ऐसे में नेट से टिकट लेने वाले यात्रियों को आरक्षण कार्यालय तक भागकर नहीं जाना पड़ेगा। घर बैठे उनके खाते में किराये का पैसा पहुंच जाएगा। अब तो 70 फीसद लोग नेट से निकाले गए टिकट पर ही यात्रा कर रहे हैं। 
Advertising