''अखबारों और होर्डिंगों के माध्यम से विकास का झूठा प्रचार कर रहे नीतीश''

Wednesday, Jul 01, 2015 - 03:58 PM (IST)

मुंगेर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के दावों पर करारा प्रहार करते हुए आज कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार केवल अखबारों और होर्डिंगों के माध्यम से झूठे विकास की बात कर रही है। 


यादव ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन प्रदेश वास्तविक विकास से अबभी कोसों दूर है। सरकार का पर्चा पर चर्चा और घर-घर सम्पर्क की बात केवल ढ़कोसला है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार चाहे कुछ कह ले लेकिन इस सरकार की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो गई है। 


भाजपा नेता ने कहा कि सरकार अपने पूर्व के वादों से भी हटती नजर आ रही है। सरकार में निर्णय लेने की क्षमता खत्म हो गई है। यही कारण है कि बिहार की वर्तमान सरकार समस्याओं के समाधान पर ध्यान नहीं दे पा रही है, बल्कि सरकार की पूरी शक्ति कुर्सी बचाने में लगी है। शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए किए वायदों को भी सरकार पूरा नहीं कर पा रही है।

Advertising