सुनंदा मर्डर केस: शशि थरूर का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट!

Tuesday, Jun 30, 2015 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत की जांच कर रहे जांचकर्ता एक स्थानीय अदालत से उनके पति और कांग्रेस सांसद शशि थरूर का लाई डिटेक्टर परीक्षण कराने की अनुमति मांग सकते हैं।  तीन ‘‘मुख्य गवाहों’’ सहित छह लोगों का पहले ही यह परीक्षण हो चुका है और सूत्रों ने कहा कि पुलिस थरूर का परीक्षण करा सकती है। 
 
इस बारे में पूछे जाने पर दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी कदम के बारे में जानकारी नहंी है लेकिन कहा कि जांच अधिकारी को जो ठीक लगता है वह कर सकते हैं।  प्रक्रिया के अनुसार, अभियोजन पक्ष को अदालत में याचिका दायर करके परीक्षण कराने की अनुमति मांगनी होती है और निर्भर करेगा कि थरूर इसके लिए रजामंदी देते हैं या नहीं। 
Advertising