उपचुनाव में जयललिता की ऐतिहासिक जीत

Tuesday, Jun 30, 2015 - 01:57 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने आरके नगर विधानसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जयललिता ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सी महेन्द्रन को हराकर जीत दर्ज की है। हालांकि मतगणना के पहले दौर में ही जयललिता ने मजबूत बढत बना ली थी नौंवे चरण की मतगणना में उन्हें 87,026 मत मिले, जबकि महेन्द्रन को केवल 5,941 वोट मिले। सामाजिक कार्यकर्ता और निर्दलीय उम्मीदवार एस रामस्वामी तीसरे स्थान पर हैं। 

जयललिता पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ी हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी होने के बाद जयललिता ने 23 मई को पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें छह माह के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना है। अन्नाद्रमुक के पूर्व विधायक पी वेत्रीवल ने आर के नगर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था ताकि जयललिता इस सीट से चुनाव लड़ सकें। 

Advertising