बिहार: मिड डे मील खाने से 80 बच्चे बीमार

Tuesday, Jun 30, 2015 - 04:04 PM (IST)

पटना: बिहार के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने से 80 बच्चे बीमार पड़ गए। जानकारी के मुताबिक, बिहार के अररिया में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने में मरा हुआ गिरगिट पाए जाने की बातें सामने आ रही है। अररिया के भरगामा इलाके में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की हालत खराब होने लगी। उल्टियां होने पर बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 

स्थानीय डॉक्टर का कहना है कि ये मामला फूड प्वॉइजनिंग का है। पुलिस ने खाने के नमूने लेकर जांच ले लिए भेजे है। गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहार में मिड डे मील खाने से 50 बच्चे बीमार हो गए थे। 

Advertising