केजरीवाल के घर का बिजली बिल आया 91 हजार रुपए

Tuesday, Jun 30, 2015 - 11:25 AM (IST)

 नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास का दो माह (अप्रैल और मई) का बिजली का बिल 91000 रुपए आया है। यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट विवेक गर्ग ने सूचना के अधिकार के तहत हासिल की है।  दिल्ली सरकार के प्रवक्ता नागेन्द्र शर्मा ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल मुख्यमंत्री के आवास के घरेलू खपत का बिजली बिल नहीं है।

शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर कैंप कार्यालय, केजरीवाल के निवास स्थान पर मुयमंत्री का कैप कार्यालय है। वहां जनता दरबार लगता है। जहां करीब तीन चार सौ लोग रोजाना आते है और अधिकारी उनकी समस्याएं सुनकर निदान करते है। इसके अलावा मुख्यमंत्री का आवास है।  इस प्रकार तीन कार्यालयों का काम वहां होता है और यह कहना कि यह मुख्यमंत्री के घरेलु खर्च का बिल है सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और यह दुष्प्रचार किया जा रहा है। 

Advertising