नालंदा मामले में SHO सस्पेंड

Monday, Jun 29, 2015 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार में नालंदा जिले के एक स्कूल में दो छात्रों के शव मिलने के मामले में डॉयरेक्टर की पीट पीटकर हत्या करने के बाद नया खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि दोनों छात्रों की मौत पिटाई से नहीं बल्कि पानी में डूबने की वजह से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 12 साल के राहुल और 9 साल के सागर की मौत पानी में डूबने से हुई है। बच्चों के शरीर पर किसी बाहरी चोट का निशान नहीं है। हालांकि, सागर की आंख के पास हल्की चोट के निशान हैं, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यह तालाब में कूदने के क्रम में लगी चोट से हो सकता है।   वहीं इस मामले में  SHO को सस्पेंड कर दिया गया है।
 
गौरतलब है कि बिहार के नालंदा के जगदीशपुर में एक स्कूल हॉस्टल में रहने वाले दो बच्चों की लाश पास के तालाब में मिली। इसके बाद गांववाले इस कदर गुस्साए कि उन्होंने स्कूल में जमकर तोडफ़ोड़ की। स्कूल बसों में आग लगा दी। लेकिन इतने भर से उनका गु्‌स्सा नहीं थमा। लोगों ने स्कूल के डायरेक्टर को बहुत बुरी तरह से पीटकर उसकी जान ले ली।
Advertising