भूतपूर्व सैनिकों के संग धरने पर बैठी 103 साल की वृद्धा

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2015 - 02:19 AM (IST)

अम्बाला शहर  (आशीष): वन रैंक-वन पैंशन की मांग को लेकर पालीटैक्निक चौक पर धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों के आंदोलन में नया मोड़ आ गया। एयरफोर्स के पूर्व सार्जैंट की 103 साल की मां भी पूर्व सैनिकों की समर्थन में उतर आई और शुक्रवार को धरने पर करीब 2 घंटे बैठ रही। धरने पर बैठी वृद्धा राजवंती का कहना है कि भूतपूर्व सैनिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। 
 
सैनिकों का नेताओं को सम्मान करना चाहिए और इनकी  जायज मांगों को तुरंत मान लेना चाहिए।  95 वर्ष के बुजुर्ग लालचंद देशवाल भी पूर्व सैनिकों के समर्थन में उतर आए। इस मौके पर कई गांवों के सरपंचों ने भी पूर्व सैनिकों को अपना समर्थन दिया। हरियाणा स्टेट बी.जे.पी. की महिला विंग की उप प्रधान नम्रता गौड़ भी पूर्व सैनिकों के समर्थन में उतर आई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News