AAP पार्टी पर मंडरा रहा एक और खतरा, कोर्ट ने भेजा लीगल नोटिस

Friday, Jun 26, 2015 - 01:25 PM (IST)

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आप पार्टी का लोगों डिजाइन करने वाले लखनऊ के सुनील कुमार लाल ने लोगो वापस लेने के लिए पार्टी को लीगल नोटिस भेजा है। 22 जून को भेजे गए इस नोटिस में आप से लोगो के डिजाइन वापस लौटाने की मांग की गई है। इतना ही नहीं इस लीगल नोटिस में आप के बैनरों, पोस्टरों और ऑफिशियल वेबसाइट से भी लोगो को हटाने को कहा गया है। हालांकि अभी पार्टी की तरफ से इस मामले में अभी कोई बयान नहीं आया है। 
 
सुनील लाल ने अपने लेटर में कहा है कि फिलहाल जो पार्टी का लोगो टाइप है वो उनकी बौद्धिक संपत्ति है। इसका मालिकाना हक उन्होंने कभी पार्टी को ट्रांसफर नहीं किया। पार्टी इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। उन्‍होंने बताया कि लीगल नोटिस के बाद उन्‍हें उम्‍मीद है कि पार्टी अब लोगो टाइप इस्तेमाल नहीं करेगी। पार्टी अगर इसका इस्तेमाल जारी रखती है, तो वे अब कोर्ट में निपटेंगे। उन्‍होंने बताया कि पार्टी को फिलहाल नोटिस पर जवाब देने के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया है।
Advertising