अब आप कर सकते हैं डेटॉल साबुन का इस्तेमाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2015 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्ली: हाईजीन उत्पाद ब्रांड डेटॉल के साबुनों के प्रयोगशाला जांच में खरा नहीं उतरने के रिपोर्टों के बाद कंपनी ने कहा है कि उसके साबुन ‘गुणवत्ता नहीं, वजन में कम पाए गए हैं’ और ऐसा बाजार तक पहुंचने के दौरान नमी में कमी के कारण हो सकता है। डेटॉल ब्रांड के नाम से उत्पाद बनाने वाली रेकिट बैंकिजर कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसे उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं औषधीय प्रशासन विभाग का पत्र मिल गया है और इसमें कहा गया है कि जांच के दौरान उसके साबुन अंकित वजन से कम के पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्पाद गुणवत्ता के मानकों पर विफल नहीं हुए हैं, जैसा कि मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा था। 

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उसने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी गुणवत्ता नोट देखे हैं जिनमें लिखा है कि पैकिंग के समय साबुनों का वजन 125 ग्राम ही थी। उन्होंने कहा कि साबुनों में अक्सर यह होता है कि पैकिंग टेबल से खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचते-पहुंचते नमी में कमी के कारण वजन कम हो जाता है। 

प्रवक्ता ने कहा कि नियमों के अनुसार, पैकेट पर हमेशा पैक करते समय का वजन ही लिखा जाता है। बयान में कहा गया है कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्प है। प्रवक्ता का कहना है कि उसके साबुन इस्तेमाल के लिए शत-प्रतिशत सुरक्षित हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News