अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए ये है नया खतरा!

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2015 - 02:48 PM (IST)

जम्मू: श्री अमरनाथ यात्रा में फिलहाल अभी यात्रियों के लंगर नहीं मिल पाएगा। दरअसल, दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों से कुछ लंगर आयोजक बुधवार को जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन एडीसी के अभी नहीं होने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है।

बता दें श्री अमरनाथ यात्रा 2 जुलाई को शुरू होने वाली है। इसके लिए पहले से ही लंगर शुरू किए जाएंगे, क्योंकि दूसरे राज्यों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। भगवती नगर यात्री निवास और आसपास क्षेत्र में पांच से छह लंगर लगते हैं।

इनके मूलरूप से आयोजक पंजाब या दिल्ली वाले होते हैं। दिल्ली और जम्मू के नगरोटा में लगने वाले लंगर के लिए भी बुधवार को जिला उपायुक्त कार्यालय में आयोजक पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा है, क्योंकि अतिरिक्त जिला उपायुक्त के पद अभी खाली है।

कुछ समय के लिए कपिल शर्मा को एडीसी लगाया गया था, लेकिन उनके श्रीनगर चले जाने के बाद एडीसी के पद पर अभी तक कोई नहीं आया है। जिला उपायुक्त सिमरनदीप सिंह के मुताबिक एडीसी पीयूष सिंगला आए हैं। लंगर की अनुमति के मामले में उन्हीं के पास जाएंगे। इसलिए उनके आने का इंतजार करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News