IIT की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सुपर-30 ने फिर मारी बाजी, खुशी का जश्र

Thursday, Jun 18, 2015 - 01:13 PM (IST)

पटना: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस) 2015 में इस बार भी सुपर-30 ने बाजी मारी है। इस परीक्षा में संस्थान के 25 छात्रों को सफलता मिली है। हर बार की तरह इस बार भी सफलता की खुशी का जस्न छात्रों द्वारा गणितज्ञ आनंद के साथ मनाया जा रहा है। कोचिंग संस्थान में इस वक्त जबरदस्त जश्न का माहौल है। कोचिंग संस्था सुपर-30 का संचालन गणितज्ञ आनंद कुमार की ओर से मिठापुर मोहल्ले में किया जाता है। इसमें विहार के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की फ्री में आइआइटी के लिए तैयारी करवाई जाती है। आइआइटी में इस वर्ष कुल 26 हजार 456 छात्र-छात्राएं सफल रहीं। 

इसमें 23 हजार 407 लड़कों व तीन हजार 49 लड़कियों ने बाजी मारी। हालांकि, आइआइटी में करीब 10 हजार ही सीटें हैं और काउंसिलिंग व कागजात जांच के बाद रैंक के अनुसार संस्थान दिया जाएगा। 319 विकलांगों ने हासिल की सफलता : सामान्य श्रेणी में कुल 15 हजार 683 छात्र-छात्राएं सफल रही हैं। इनमें से 181 विकलांग श्रेणी के हैं। ओबीसी श्रेणी में कुल 6455 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। इसमें से 118 विकलांग श्रेणी के हैं। अनुसूचित जाति में कुल 2571 छात्र-छात्राओं ने रैंक हासिल की है। इसमें से 16 विकलांग श्रेणी के हैं। जबकि, अनुसूचित जनजाति के कुल 1747 छात्र-छात्राएं सफल रहीं, इसमें से 4 विकलांग श्रेणी के हैं। सभी वर्ग के कुल 319 छात्र-छात्राएं विकलांग श्रेणी के हैं।
 
सुपर-30 के इनको छात्रों को मिली सफलता-
अभिनव वर्मा,अभिषेक कुमार कमल, आकाश कुमार राम, अनुज कुमार शर्मा, बृजेश कुमार सरोज, धनंजय कुमार, गुड्डू कुमार, लकी कुमार, मनीष कुमार सिंह, नीरज कुमार झा, प्रेमपाल कुमार, राहुल कुमार, राजीव नंदन, रौशन कुमार, रोहित कुमार, संजीत कुमार, सत्यम कुमार, शशिकांत, श्रवण कुमार, शुभम कुमार सिंह, सुमित कुमार,उन्नत कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, कार्तिक अग्रवाल,ओनम सिंहा।
Advertising