UP में भी हुई टैक्स फ्री ‘हमारी अधूरी कहानी’, अखिलेश से मिलीं विद्या बालन

Wednesday, Jun 17, 2015 - 03:58 PM (IST)

लखनऊ: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वि‍द्या बालन ने मंगलवार की शाम सीएम अखि‍लेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं। वि‍द्या ने यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में फि‍ल्‍म नि‍र्माण को लेकर दि‍ए जा रहे प्रोत्‍साहन पर आभार जताया। साथ ही नवोदि‍त फि‍ल्‍म ''हमारी अधूरी कहानी'' को टैक्‍स फ्री कि‍ए जाने पर धन्‍यवाद व्‍यक्‍त दि‍या। इस दौरान फि‍ल्‍म नि‍र्माता महेश भट्ट भी उनके साथ थे। विद्या बालन अपनी फिल्म ''हमारी अधूरी कहानी'' के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ लखनऊ आई थीं। उन्होंने 1090 वुमन पॉवर लाइन का दौरा भी किया। इस दौरान वहां काम करने वाली महिलाएं विद्या को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आईं और उनके साथ फोटो खिंचाने के लिए क्रेजी दिखीं।

 
‘हमारी अधूरी कहानी’ इन राज्यों में हुई कर मुक्त- 
‘हमारी अधूरी कहानी’ उत्तर प्रदेश से पूर्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इसे कर मुक्त घोषित कर चुके हैं। फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। ‘हमारी अधूरी कहानी’ की कहानी लिखने वाले महेश भट्ट ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार ने हमारी फिल्म कर मुक्त कर दी है, क्योंकि हमारी फिल्म की विषयवस्तु महिला सशक्तिकरण का मुद्दा उठाती है।’’ विशेष फिल्म्स निर्मित ‘हमारी अधूरी कहानी’ 12 जून को रिलीज हुई। भारत में इसका वितरण फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने किया। फिल्म भारत और विदेशों में अब तक क्रमश: 22.47 करोड़ रुपये और 12 लाख डॉलर कमा चुकी है।
Advertising