अंबेडकर के नाम पर कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति की: शाह

Tuesday, Jun 16, 2015 - 09:09 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी के एससी मोर्चा के सदस्यों से कहा कि वे कमजोर तबके तक पहुंचें और नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जारी सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ उठाने में उनकी मदद करें। उन्होंने कांग्रेस पर बी. आर. अंबेडकर के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने और उनके योगदान का सम्मान करने के लिए ‘‘कुछ भी नहीं करने’’ के आरोप लगाए।  


भाजपा एससी मोर्चा की कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने दशकों तक वोट बैंक की राजनीति करने के लिए अंबेडकर के नाम का प्रयोग किया लेकिन उनके सम्मान में कभी भी कुछ नहीं किया।’’ सरकार के सामाजिक कल्याण योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने भाजपा कार्यकर्त्ताओं से कहा कि हर लाभार्थी खासकर एससी-एसटी तबके के लोगों तक पहुंचें और इस तरह की योजनाओं का लाभ उठाने में उनका सहयोग करें।  


उन्होंने आज यहां पार्टी मुख्यालय में जन संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्त्ताओं और लोगों से भी मुलाकात की। अपनी शिकायतों शाह तक पहुंचाने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता यहां एकत्र हुए थे। 

Advertising