370 के ‘ऐतिहासिक’ फैसले के बाद पहली बार घर आ रहे शाह नहीं होगा भव्य स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 06:14 PM (IST)

अहमदाबाद: कश्मीर संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 तथा 35 ए को रद्द किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री तथा भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष अमित शाह का पार्टी हवाई अड्डे पर सादगीपूर्ण ढंग से ही स्वागत करेगी। आम तौर पर पार्टी अथवा सरकार की बड़ी उपलब्धियों के बाद गृह प्रदेश गुजरात आगमन पर शाह और मोदी का भाजपा हवाई अड्डे पर ही भव्य और रंगारंग तरीके से ढोल नगाड़े बजाते लोक नर्तकों और अबीर गुलाल उड़ाते कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ स्वागत करती है पर इस बार शाह के साथ ऐसा नहीं होगा।

PunjabKesari


पार्टी के मीडिया समन्वयक प्रशांत वाला ने बताया कि भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के हालिया निधन के कारण स्वागत को गर्मजोशी भरा लेकिन सादा रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बाजे गाजे नहीं होंगे। वरिष्ठ नेता उनकी हवाई अड्डे पर अगवानी करेंगे। वह आज रात नौ बजे पहुंचेंगे जिसके बाद यहां थलतेज स्थित आवास चले जायेंगे। कल वह वृक्षारोपण और पर्यावरण मित्र बैटरी चालित वाहनों के लोकार्पण के कार्यक्रम तथा पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के सातवे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News