धारा 370 खत्म, केजरीवाल ने किया मोदी सरकार का समर्थन,JD(U) ने चौंकाया

Monday, Aug 05, 2019 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों ने संसद में सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। एक ओर केंद्र सरकार में  शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया तो दूसरी और भाजपा की धुर विरोधी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और मायावती की बसपा सरकार के इस फैसले के साथ नजर आए।

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र के जम्मू कश्मीर पर फैसले का समर्थन करती है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट ने कहा, हमें आशा है कि इससे राज्य में शांति आएगी और विकास होगा। केजरीवाल ने यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद के दोनों सदनों में बयान देने के कुछ समय बाद की। इसमें शाह ने बताया था कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर पर लागू नहीं होगा। केजरीवाल ने कहा कि आप पार्टी केंद्र के जम्मू कश्मीर को लेकर उठाऐ कदम का समर्थन करती है। आप पार्टी के राज्य सभा में तीन सदस्य- संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता तथा लोक सभा में एक सदस्य भगवंत सिंह मान हैं।

बसपा जदयू ने किया आश्चर्यचकित 
जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के लेकर केन्द्र सरकार का समर्थन करने वाले जनता दल (यू) ने राज्यसभा से आज वाकआउट किया जबकि अधिकांश मौके पर मोदी सरकार का विरोध करने वाली बहुजन समान पार्टी ने इसका समर्थन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।  राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान जनता दल (यू) के रामनाथ ठाकुर ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के निर्णय या इस मुद्दे पर आपसी समझौते से कोई निर्णय किया जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने वाकआउट की घोषणा की।

बसपा के सतीश चन्द्र मिश्रा ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के सरकार के कदम का समर्थन करते हुए कहा कि मुस्लिम केवल जम्मू कश्मीर में ही नहीं हैं। इससे बहुत अधिक देश के दूसरे हिस्से में हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रावधान के समाप्त होने पर अल्पसंख्यक और दलित भी जम्मू कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं। उनकी पार्टी ने इस कारण इसका समर्थन किया है। वाईएसआर कांग्रेस के विजय साय रेड्डी ने भी सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया। 

shukdev

Advertising