PM मोदी को लोगों के समर्थन की वजह से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया जा सका: अनुराग ठाकुर

Wednesday, Jan 18, 2023 - 10:09 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए 2011 में निकाली गई एक ‘यात्रा' को याद किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वोट दिया जिस कारण अनुच्छेद 370 को निरस्त किया जा सका। ठाकुर ने कहा, ‘‘यह लगभग वैसा ही था जैसे हमारे अपने देश में तिरंगा फहराने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उसी देश में, आठ साल बाद 2019 में जब मोदी जी आपके वोटों के कारण प्रधानमंत्री बने, तो अनुच्छेद 370 और 35 ए को हमेशा के लिए निरस्त कर दिया गया।'' 

‘फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री' (फिक्की) में एक कार्यक्रम ठाकुर ने सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि सरकार भारत को आज वैसा बनाने की कोशिश कर रही है जो सपना महान स्वतंत्रता सेनानी ने देखा था। ठाकुर ने 2011 में निकाली गई ‘राष्ट्रीय एकता यात्रा' के बारे में बात की। वह उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा भाजयुमो का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता - दिवंगत सुषमा स्वराज और अरुण जेटली - को जम्मू में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। राज्य में तब उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) की सरकार थी। 

ठाकुर ने कहा कि ‘यात्रा' 12 जनवरी को कोलकाता से शुरू हुई थी और 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समाप्त होनी थी। ठाकुर ने कहा, ‘‘जब हमने जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया, तो मुझे गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में डाल दिया गया, ताकि मैं 26 जनवरी को लाल चौक पर तिरंगा न फहरा सकूं। विपक्ष के नेता अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को भी गिरफ्तार कर लिया गया।'' 

गौरतलब है कि पांच अगस्त, 2019 को मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। ठाकुर ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा' अभियान के दौरान पूरे जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहराया गया। बोस के बारे में बात करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) का नेतृत्व करने वाले स्वतंत्रता सेनानी को ‘‘भुला'' दिया गया था। ठाकुर ने कहा, ‘‘आजादी के बाद, लगातार सरकारों ने नेताजी को भुलाने की कोशिश की। उनके योगदान का कभी उल्लेख नहीं किया गया।'' उन्होंने कहा कि भारत के लिए बोस का सपना आज पूरा हो रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि क्या हो सकती है? वे किस तरह का स्वतंत्र भारत देखना चाहते थे? नेताजी ने जिस आजाद भारत का सपना देखा था, जो देश दुनिया का नेतृत्व कर सकता है, वह सपना आज साकार हो रहा है। भारत इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। हमारे पास शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अध्यक्षता है, हाल तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता हमारे पास थी।'' 

Pardeep

Advertising