अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी , भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे बिहार चुनाव

Thursday, Jun 11, 2015 - 08:08 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ पहले भाजपा को आज बड़ी कामयाबी मिली जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और महादलित नेता जीतन राम मांझी ने घोषणा की कि नीतीश, लालू के ‘‘अपवित्र गठबंधन’’ को शिकस्त देने के लिए वह भाजपा से मिल कर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा नेता अमित शाह से मिलने के बाद मांझी ने कहा, ‘‘बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच अपवित्र गठबंधन बना है.। 
 
मैंने इस बारे में अमित शाह से बात की। हमें लालू और नीतीश को सत्ता में आने से रोकने के लिए साथ काम करना होगा।’’ शाह से 30 मिनट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘साथ मिलकर लडेंगे। अभी सीट के बारे में कुछ ‘डिसाइड’ नहीं हुआ है।’’ राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी मांझी को अपने गठबंधन का हिस्सा बनाने की पैरवी कर रहे थे लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह एेसे किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने वाले नीतीश कुमार शामिल हों।  मांझी ने कहा कि वह राज्य भर में घूमे हैं और वहां की जनता की आम राय है कि वे लालू ,नीतीश गठबंधन से ‘‘निजात’’ पाना चाहते हैं। 
Advertising