30 जून 2016 को बदल जाएंगा भारत का नक्शा

Thursday, Jun 11, 2015 - 03:54 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत एवं बंगलादेश के बीच 41 साल पहले हुए सीमा भूमि आदान- प्रदान समझौते के वैधानिक निष्कर्ष को एक साल के अंदर कामीन पर उतार लिया जाएगा और 30 जून 2016 को दोनों देशों के मानचित्र इस करार के अनुरूप बदल जाएंगे।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गत सप्ताह बंगलादेश यात्रा के दौरान उनकी और मेकाबान प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में 1974 के बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान और श्रीमती इंदिरा गांधी के बीच हुए समझौते एवं 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और शेख हसीना के बीच हस्ताक्षरित प्रोटोकॉल के अनुमोदन पत्रों पर हस्ताक्षर के बाद उनका आदान-प्रदान किया गया।
 
इन दस्तावेकाों में इस समझौते के कार्यान्वयन की रूपरेखा के दस्तावेका भी शामिल थे। इस करार से कुल 17160.63 एकड़ क्षेत्रफल के 111 गांवों या बस्तियों का बंगलादेश को हस्तांतरण होना है, जबकि बंगलादेश को 51 गांव या बस्तियां भारत को हस्तांतरित करनी हैं, जिनका कुल रकबा 7110.02 एकड़ है। 
Advertising