वाड्रा का भाजपा पर वार, जबरदस्ती योग कराना मंजूर नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2015 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती योगाभ्यास कराना अस्वीकार्य है और देश के सभी नागरिकों को अपनी व्यक्तिगत आस्था के लिए एकसमान अधिकार प्राप्त है।

मोदी सरकार की 21 जून को योग दिवस मनाए जाने की योजना पर अपने विचारों को फेसबुक पर लिखते हुए वाड्रा ने कहा कि वह योग के खिलाफ नहीं है लेकिन किसी को जबरदस्ती योग कराना अस्वीकार्य है।

सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की योगाभ्यास को लेकर टिप्पणी से देश के लोगों को अच्छा महसूस नहीं हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि योग और सूर्य नमस्कार का विरोध करने वालों को भारत छोड़ देना चाहिए। इस बयान के बाद वाड्रा की यह प्रतिक्रिया आई है। वाड्रा ने कहा कि किसी तरह का डर दिखाकर योग कराना उन्हें स्वीकार नहीं है। हमारे लोकतांत्रिक देश के सभी नागरिकों को अपनी व्यक्तिगत आस्था का एकसमान अधिकार है। यह मुझे कतई स्वीकार नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News