Airtel ने प्रीपेड ग्राहकों को दिया जोर का झटका

Tuesday, Jun 09, 2015 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर में  अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट दरों में बढ़ोतरी की है। मार्च की स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद डेटा दरों में बढ़ोतरी करने वाली एयरटेल दूसरी कंपनी है। उससे पहले आइडिया सेल्युलर ने अपनी डेटा दरों में बढ़ोतरी की थी।   एयरटेल ने 1 जीबी के 3जी डेटा के लिए दरों में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वहीं 2जी प्लान 13 प्रतिशत महंगा हो गया है।

कंपनी ने 28 दिन की वैधता वाले 1 जीबी के 3जी डेटा की दर बढ़ाकर 299 रुपए कर दी है। अभी तक यह 255 रुपए थी। वहीं 2जी प्लान के तहत एयरटेल अब 28 दिन की वैधता वाले 1 जीबी के डेटा की दर बढ़ाकर 176 रुपए से बढ़ाकर 199 रुपए कर दी है। दरों में यह वृद्धि पिछले कुछ से लागू हो गई है। कंपनी ने ज्यादातर प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है।

अब ग्राहकों को 655 रुपए में 2.5 जीबी 3 जी डेटा मिलेगा। इससे पहले कंपनी इसी मूल्य पर 3 जीबी की पेशकश कर रही थी। वहीं 1,555 रुपए में ग्राहकों को अब सिर्फ 8 जीबी डेटा मिलेगा। पहले इसी मूल्य पर कंपनी 12 जीबी डेटा दे रही थी। कंपनी ने कई प्लान की वैधता अवधि भी घटाई है। 
Advertising