मैगी लाने की तैयारी कर रहे बाबा रामदेव के पापड़ में मिली फफूंद

Monday, Jun 08, 2015 - 12:01 PM (IST)

हिसार/भिवानी: देशभर में मैगी पर लगे बैन के बाद गत रविवार को खबर आई थी कि योगगुरु बाबा रामदेव ने देसी मैगी लाने की बात कही है। नेस्ले देश को जहर खिला रहा जैसे बयान देने वाले बाबा रामदेव की फैक्ट्री में बनने वाले पापड़ाें में फंगस आने की खबर आई है।

आपको बता दें कि लोग बाबा रामदेव के स्टाेर पर मिलने वाले उत्पादों पर काफी विश्वास करते हैं और ऐसे में अब यह मामला लोगों के विश्वास को हिला देने वाला है। पापड़ से काफी तेज दुर्गंध आने की भी खबरे हैं। हिसार में पतंजलि चिकित्सालय स्थित स्टोर में एक व्यक्ति ने पापड़ का पैकेट लिया जब घर आकर उसे खोला तो उसके होश उड़ गए।

पापड़ पर फफूंद लगी थी और काफी दुर्गंध भी आ रही थी। व्यक्ति ने खराब पापड़ रखने पर स्टोर पर बैठे कर्मचारी को काफी लताड़ा और कहा कि आप खराब चीज बेच रहे हो और अगर इसे खाकर किसी को कुछ हो जाता तो। इस पर वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्टोर कर्मचारी ने कहा कि इसमें उनकी कोई गलत नहीं है पैकिंग तो पीछे से होकर आती है। हालांकि पापड़ की बात मीडिया तक पहुंचने पर कंपनी के किसी उच्च अधिकरी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।

Advertising