नजीब जंग भाजपा के ‘पोलिंग एजेंट ’ : केजरीवाल

Friday, Jun 05, 2015 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्र के साथ तीखे संघर्ष में उलझे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के कारण उनकी सरकार तथा दिल्ली की जनता के लिए ‘‘बदले की भावना’’ रखने का आरोप लगाया । केजरीवाल ने दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग पर और तीखा हमला करते हुए उन्हें भाजपा का ‘‘पोलिंग एजेंट’’ करार दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने अपने सरकारी आवास को ‘‘भाजपा मुख्यालय’’ में बदल दिया है ।  
 
 मोदी को निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा,‘‘ दिल्ली की जनता ने हमारे लिए वोट दिया और बाकी देश ने मोदी का समर्थन किया। इसलिए मेहरबानी कर हमें दिल्ली को चलाने दें और आप (मोदी ) देश को चलाएं । एलजी के जरिए आए दिन हमारे लिए समस्याएं पैदा नहीं करें । एक अच्छे प्रधानमंत्री को यह सब शोभा नहीं देता। दिल्ली की हार का बदला जनता और आप से लेना सही नहीं है ।’’  
 
जंग की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया या दिल्ली के अन्य मंत्रियों तक को मिलने का समय नहीं देते या उनके फोन नहीं उठाते । लेकिन यदि चौकीदार (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह उन्हें फोन करते हैं तो वे रेंगते हुए जाएंगे।’’  
‘‘एलजी आवास के भाजपा मुख्यालय में तब्दील ’’होने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘ वह भाजपा के पोल एजेंट की तरह काम कर रहे हैं ।’’  पिछले साल के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर एेतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आप की अगुवाई करने वाले केजरीवाल अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति को लेकर जंग के साथ ‘जंग’ में उलझे हैं ।  
Advertising