सुनंदा पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने के लिए एम्स निदेशक व थरुर के बीच मिलीभगत: डॉ गुप्ता

Tuesday, Jun 02, 2015 - 11:25 PM (IST)

नई दिल्ली : एम्स फोरेंसिक विभाग के अध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग का सामना कर रहे डॉ सुधीर गुप्ता ने सुनंदा पुष्कर की मौत पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलने के लिए संस्थान के निदेशक और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखे एक पत्र में उन्होंने दावा किया है कि एेसे कुछ ईमेल हैं जो सुनंदा के पोस्टमार्टम पर डॉ एमसी मिश्रा और थरूर के बीच मिलीभगत होना जाहिर करते हैं।

नड्डा एम्स के अध्यक्ष भी हैं। सुनंदा पिछले साल जनवरी मंे दिल्ली के एक होटल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। गुप्ता ने 28 मई की तारीख वाले अपने पत्र में कहा है, ‘‘मुझसे डॉ मिश्रा ने दिवंगत सुनंदा पुष्कर की प्राकृतिक मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने को कहा था, जो निष्कर्षों के उलट था।’’ हालांकि गुप्ता ने कहा कि वह दबाव के आगे नहीं झुके और एक ईमानदार अधिकारी के रूप में तथ्यात्मक रिपोर्ट दी। मिश्रा ने गुप्ता के आरोपों पर मीडिया के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

डॉ गुप्ता का डॉ आदर्श कुमार ने समर्थन किया जो उस ‘बोर्ड ऑफ डॉक्टर्स ’ के सदस्य हैं जिसने पोस्टमार्टम किया था। उन्होंने कहा है कि जब हम दबाव के आगे नहीं झुके तब पोस्टमार्टम के निष्कर्षों के उलट मौत को स्वाभाविक बताने को कहा गया था। 
Advertising