फिर आया भूकंप, 24 घंटे चौकन्ना रहने की जरूरत

Tuesday, Jun 02, 2015 - 03:19 PM (IST)

नेपाल: नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। 5 हफ्ते पहले आए विनाशकारी भूकंप में अब तक करीब 9000 लोगों की मौत हो गई। नेपाल में आए आज भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 बताई जा रही है। नेपाल में आ रहे बार-बार भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सरकार ने भी लोगों को अगले 24 घंटो में चौंकन्ना रहने के लिए कहा है। 
 
बता दें कि इससे पहले रविवार शाम को भी नेपाल और पाकिस्तान के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में इसकी तीव्रता तब रिक्टर स्केल पर 3.8 आंकी गई थी।
 
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को नेपाल में आए भीषण भूकंप में 9000 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 10 हजार 718 सरकारी इमारतें नष्ट हो गईं और 14 हजार 741 को नुकसान पहुंचा। इस प्रलयंकारी प्राकृतिक आपदा में एक लाख 91 हजार 58 मकान जमींदोज हो गए और एक लाख 75 हजार 162 मकानों को नुकसान हुआ है।
Advertising