Watch pics: मन्नत पूरी करने के लिए बेटी की शादी पर पिता ने किया अनोखा काम

Tuesday, Jun 02, 2015 - 04:26 PM (IST)

बड़वाह: मध्यप्रदेश के बड़वाह में एक पिता ने बेटी की शादी में पूरे शहर (70 हजार की आबादी) को ही न्योता दे दिया।  बेटी की शादी के लिए पत्रिका छपवाने के बजाय पूरे शहर में होर्डिंग लगवाए ताकि भोज (भंडारा) में पूरा शहर शामिल हो सके। जानकारी मुताबिक टॉवरबेड़ी में रहने वाले अन्नू पेंटर का काम करते हैं। उन्होंने बताया दो बेटे के बाद उन्हें एक बेटी की चाहत थी। इसके लिए उन्होंने भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि यदि बेटी होगी तो वह उसकी शादी में पूरे शहर में न्यौता देंगे। जिसके बाद आरती का जन्म हुआ। 

यही कारण है कि अब वह मन्नत पूरी करने के लिए बेटी की शादी में वह पूरे शहर को न्यौता दे रहे हैं। हैरानी वाली बात है कि अन्नू कभी रिक्शे पर तो कभी साईकल पर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। अन्नू बेटी बचाओ अभियान से काफी प्रभावित हैं इसलिए वह शादी में आने वाले हर शख्स से बेटी बचाओ का संदेश देंगे। इसके लिए पूरे पांडाल में बेटी बचाओ के संदेश लिखे बैनर व पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। यह शादी बुधवार 3 जून को दोपहर 12 बजे नागेश्वर मंदिर में होगी। यह शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Advertising