KEM Hospital का कमरा न. 4 होगा ''अरुणा शानबाग'' के नाम

Tuesday, Jun 02, 2015 - 12:23 PM (IST)

मुंबई: यौन उत्पीड़न की शिकार अरुणा रामचंद्रा शानबाग का केईएम अस्पताल ने जन्मदिन मनाया। जानकारी अनुसार शानबाग 42 सालों से कोमा में थीं और पिछले महीने 18 मई को उनका देहांत हो गया था।

कोमा में जाने के बाद से केईएम अस्पताल के कमरा नंबर 4 में ही शानबाग का इलाज चल रहा था। अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन ने शानबाग के जन्मदिन के मौके पर उसकी स्मृति में फूल रखे, केक काटा और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। नर्सों ने अस्पताल सभागार में एक स्मारक कार्यक्रम आयोजित किया।

वहीं दूसरी तरफ सुपे का कहना है कि हमने अरुणा शानबाग के नाम पर कमरा नंबर 4 का दोबारा नामकरण का फैसला किया है। अस्पताल की नर्सों ने इस कमरे का नाम अरुणा के नाम पर रखने की मांग की है।

Advertising