केजरीवाल-एलजी अामने-सामनेः ACB में नियुक्ति के अधिकार पर छिड़ी नई जंग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी नजीब जंग के बीच शुरू हुआ विवाद आगे और बढ़ सकता है क्योंकि दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में बिहार पुलिस के एक डीसीपी, 2 सब इंस्पेक्टर, 3 इंस्पेक्टर शामिल कर लिए गए हैं और ये नियुक्तियां एलजी को बिना जानकारी दिए की गईं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बिहार पुलिस के तीन इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्यूरो में शामिल हुए हैं। दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्यूरो में मानव संसाधन की कमी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिल्ली सरकार ने एक अनुरोध किया था, जिसके बाद पांच अधिकारियों को भेजा गया। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों का रुख किया था। यहां तक कि एसीबी के अधिकार क्षेत्र का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News