ISIS के Twitter हैंडलर के खिलाफ FIR दर्ज

Tuesday, Jun 02, 2015 - 03:14 PM (IST)

बेंगलुरु: करीब पांच महीनों के लंबे अंतराल के बाद कर्नाटक की बेंगलुरू पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का ट्विटर अकाउंट ऑपरेट करने वाले युवक के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। मेहदी मसरूर बिस्वास नाम के इस युवक को गत वर्ष दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था।  


पुलिस ने बताया कि आरोपी की जांच और हिरासत में रखने के बाद बेंगलुरु की एक अदालत में प्राथमिकी दर्ज की गई। मेहदी पर लोगों में आईएस के प्रति डर पैदा करने के भी आरोप हैं। ब्रिटेन के एक निजी न्यूज चैनल ने गत वर्ष मेहदी की पहचान जारी कर दी थी जिसके बाद गत वर्ष 13 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। 


कोलकाता में पैदा हुए 25 वर्षीय मेहदी पेशे से इंजीनियर है और वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता था। पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य गैजेट भी बरामद किए थे। मेहदी पर आरोप है कि उसने हजारों की संख्या में आईएस के अकाउंट से ट्वीट जारी किए थे।

Advertising