फूड पार्क फायरिंग: बाबा रामदेव से पूछताछ कर सकती है पुलिस!

Friday, May 29, 2015 - 09:52 AM (IST)

हरिद्वार: पतंजलि फूड पार्क फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस बाबा रामदेव से पूछताछ कर सकती है। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों का आरोप है कि बाबा रामदेव के कहने पर ही उनके भाई रामभरत ने सुरक्षाकर्मियों को हमला करने के लिए उकसाया था।

गौरतलब है कि रामदेव से जुड़े प्रतिष्ठान पतंजलि हर्बल एंड फूड पार्क के उत्पादों की ढुलाई के ठेके को लेकर पार्क सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय ट्रक यूनियन के सदस्यों के बीच बुधवार को जमकर बवाल हुआ था, जिसमें फायरिंग के दौरान ट्रक यूनियन के सदस्य दलजीत (42) की मौत हो गई थी, जबकि दस लोग घायल हो गए थे। 

पुलिस ने पार्क की तलाशी में वहां से हथियारों का जखीरा बरामद किया। उक्त हथियारों में 6 राइफलें, 3 दर्जन से अधिक लाठियां और भारी मात्रा में कारतूस मिले। सूत्रों के अनुसार उक्त हथियारों का जिम्मा रामदेव के भाई रामभरत पर था। वहीं इस मामले में कल गिरफ्तार योग गुरु के भाई रामभरत सहित 3 लोगों को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि पुलिस ने आज 7 और लोगों को गिरफ्तार किया।

Advertising