धर्म के नाम पर सिर्फ चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: दिग्विजय

Thursday, May 28, 2015 - 04:10 PM (IST)

अशोकनगर/गुना: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि पार्टी की आस्था मंदिर बनाने में नहीं, बल्कि सिर्फ सीटें जी तने में है। सिंह ने बुधवार को अशोक नगर में कहा कि भाजपा मन्दिर बनाना नहीं चाहती, वह तो केवल धर्म के नाम पर चुनाव जीतना चाहती है।


पार्टी की आस्था मन्दिर निर्माण के बजाए सिर्फ सीटों में है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जो खुशी मनाई जा रही है उसके विपरीत इस सरकार की कोई उपलब्धि नहीं रही। एक वर्ष में पेट्रोल और डीजल के भावों में इजाफा हुआ है। 


देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं। फसलों का उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल रहा। खाद की किल्लत का किसानों को सामना करना पड़ रहा है साथ ही पुलिस के डंडे भी खाने पड़ रहे हैं। उन्होनें म.प्र में हुए व्यापमं घोटाले के मामले में कहा कि व्यापम के मुददे को लेकर हाईकोर्ट में जो आदेश हुआ है उसे लेकर अब हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। बच्चे जेलों में बंद हैं और दलाल बाहर घूम रहे हैं।

Advertising