बीफ खाने वाले बयान से पलटे किरण रिजिजू

Thursday, May 28, 2015 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने गोमांस के सेवन के बारे में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। रिपोर्टों के अनुसार रिजिजू ने अपने सहयोगी मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के गोमांस के सेवन से संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक अखबार से कहा था कि वह अरूणाचल प्रदेश से हैं और गोमांस खाते हैं क्या कोई उन्हें रोक सकता है। नकवी ने हाल ही में एक चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि जो गोमांस खाए बिना नहीं रह सकते वे पाकिस्तान या अरब देशों या किसी ऐसी जगह चले जाए जहां यह उपलब्ध है। 
 
रिजिजू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से पेश किया गया। उन्होंने कहा ,‘‘जब नागरिक समाज और प्रेस ने मुझसे पूछा कि गोमांस खाने के लिए उन्हें पाकिस्तान जाना पड़ेगा, मैंने कहा भारत धर्म निरपेक्ष देश है और खाने की आदतें बदली नहीं जा सकती लेकिन हिन्दू बहुल राज्यों में हिन्दू आस्था और भावनाओं का उसी तरह समान किया जाना चाहिए जैसे अन्य समुदायों को उनकी बहुलता वाले राज्यों में अधिकार प्राप्त हैं। ’’ उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों ने नकवी के बयान की कड़ी आलोचना की थी और इसे लोगों के अधिकारों पर कुठाराघात बताया था। 
Advertising