अब किसान चैनल लेकर आए मोदी

Wednesday, May 27, 2015 - 05:26 AM (IST)

नई दिल्ली। किसानों से संपर्क साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने आज उनकी समृद्धि एवं गांवों के विकास की जोरदार पैरवी की। उन्होंने कहा कि इनका देश के विकास से सीधा संबंध है।


उन्होंने दूरदर्शन के किसान चैनल का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। यह चैनल सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों एवं संबंधित विषयों के बारे में जानकारी मुहैया करायेगा। उन्होंने इस बात पर पीड़ा जतायी कि कृषि अभी तक एक ''''उपेक्षित'''' क्षेत्र रहा है तथा इसे ''''जीवंत एवं गतिशील'''' बनाने की जरूरत है। मोदी सरकार को विपक्ष किसान विरोधी के रूप में पेश कर रहा है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर का इस्तेमाल किसानों के प्रति राजग की प्रतिबद्धता को उजगार करने के लिए किया और इस बात पर अफसोस जताया कि किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया।


उन्होंने कहा, ''''किसान देश में बहुत बड़ा समुदाय है। हमें इस बारे में सोचना होगा कि उनको संसाधन कैसे उपलब्ध हों। हमें इस बात को स्वीकार करने के लिए आगे बढ़ना होगा कि यदि देश को प्रगति करनी है तो देश के गांवों को प्रगति करनी होगी।'''' मोदी ने कहा, ''''यदि गांवों को प्रगति करनी है तो कृषि को प्राथमिकता देकर विकास करना होगा। यह भारत की अर्थव्यवस्था से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है।''''


उन्होंने कहा कि हमें इस सोच को बदलना होगा कि कृषि का क्षेत्र उतना उज्ज्वल नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले कृषि रोजगार की पहली पसंद हुआ करता था लेकिन अब युवा इसे अंतिम विकल्प की तरह मानते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, ''''चक्र उल्टा घूमने लगा है। मुझे लगता है कि इसे एक बार फिर सीधा चलाने की जरूरत है।...कृषि क्षेत्र से अलग हट चुके युवा भी इस क्षेत्र में वापस लौट सकते हैं बशर्ते कृषि एवं खेत में हम आधुनिक प्रौद्योगिकी को लेकर आएं।''
 
 
Advertising