संवैधानिक ढांचे के अंदर काम करने की जरूरतः राजनाथ

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2015 - 05:10 AM (IST)

कोलकाता : दिल्ली सरकार के कामकाज में केंद्र से किसी तरह की बाधा नहीं होने देने की बात करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि हर किसी को संवैधानिक ढांचे के अंदर काम करना चाहिए।


सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हर किसी को संवैधानिक ढांचे में काम करना चाहिए। और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि दिल्ली सरकार को लोगों ने चुना है तथा केंद्र सरकार इसके कामकाज में कोई बाधा नहीं पैदा करेगी। हम उनके साथ पूरा सहयोग भी करेंगे।’ 


दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच शक्तियों को लेकर चल रहे संघर्ष के मद्देनजर सिंह ने यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार रचनात्मक और सहयोगपूर्ण संघवाद में यकीन रखती है। सिंह ने कहा, ‘हमें लगता है और हमारा मानना है कि एक रचनात्मक तथा सहयोगपूर्ण संघवाद की जरूरत है। और यही कारण है कि हमने राज्यों और केंद्र के बीच राजस्व हिस्सेदारी 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दी है।’ 


मंत्री ने कहा, ‘हम सभी राजनीतिक पार्टियों से सहयोग चाहते हैं। हम कांग्रेस से भी अपील करते हैं कि संसद में उसकी भूमिका रचनात्मक होनी चाहिए।’ भाजपा नीत राजग सरकार के पिछले एक साल के काम काज को शानदार बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा ही ‘एक्शन मोड’ में है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा नीत राजग के सत्ता में आने के बाद, पूरी दुनिया में हमारा मान बढ़ा है। कांग्रेस नीत संप्रग सरकार नीतिगत पंगुता से पीड़ित थी और देश की अर्थव्यस्था पटरी से उतर गई थी।’ 


उन्होंने कहा, ‘अब हालात बेहतर हो गए हैं। यहां तक कि मूडी जैसी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों ने हमारी सरकार को एक सकारात्मक संकेत दिया है। हम नीतिगत पंगुता से बाहर निकल गए हैं और अब फैसले तेजी से लिए जा रहे हैं। अगले तीन.. चार साल में जीडीपी वृद्धि दर दोहरे अंकों में होगी।’
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News