हरियाणा में बोले शाह, जनता को एक साल का हिसाब देने आया हूं

Tuesday, May 26, 2015 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली/करनाल: मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर आज भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के करनाल में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि खट्टर सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है।

करनाल रैली के प्रमुख अंश

- एक साल में बदला देश का माहौल
-किसानों के हक में लिए कई फैसले लिए तो वहीं उनका मुआवजा भी बढ़ाया
-15 हजार लोगों का बैंक अकाउंट खुलवाया
-सरकार ने कई सामाजिक योजनाएं शुरू करवाई
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की हर समस्या की सुध ली
-रोजगार बढ़ाने का काम किया
-महिलाओं को रोजगार देने का काम किया
-काले धन को वापिस लाने के लिए ठोस कदम उठाए
-एक साल में रोड, रोल का जाल बिछाया

काले धन पर बोले शाह

शाह ने कहा कि लोग काले धन को लेकर हमारी आलोचना करते हैं लेकिन कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में इस मुद्दे पर क्या किया है? भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने के बाद हमारा पहला कदम काले धन के खिलाफ ही था, हम काला धन वापस लाने को लेकर कटिबद्ध हैं लेकिन जो लोग ब्लैक मनी के खाताधारकों के नाम सार्वजनिक करने की बात करते हैं, वे निश्चित रूप से काला धन के वकील हैं।

शाह की इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अतिरिक्त कई और नेता भी मौजूद रहे। हरियाणा रैली से पहले शाह ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

Advertising