पूर्ण राज्य के मुद्दे पर पलट गई भाजपा: आप

Tuesday, May 26, 2015 - 01:17 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र और दिल्ली सरकार में टकराव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर आज केंद्र पर नया हमला बोला और कहा कि 1992 से भाजपा इस मुद्दे पर जोर देती रही, लेकिन अब पूरी तरह पलट गई है।
 
आप ने कहा कि भाजपा साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव और 2014 के आम चुनाव के घोषणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य देेने का वादा किया था, लेकिन मौजूदा सरकार की आेर से कोई फैसला नहीं किया गया। उसने कहा कि पहले जब भाजपा केंद्र की सत्ता में थी तो अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेताओं ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए विधेयक तैयार करने में रूचि दिखाई थी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि उसने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर ‘सबसे बड़ा यूटर्न’ लिया है। 
 
Advertising