CBSE का 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषि‍त, देखने के लिए click करें

Tuesday, May 26, 2015 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्ली: सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीबीएसई के मुताबिक इस बार कुल 82 फीसदी स्‍टूडेंट्स एग्‍जाम में पास हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट बोर्ड की इन वैबसाइट्स http://cbse.nic.in/ और http://cbseresults.nic.in/ पर  चैक कर सकते हैं । 

 

 

इतना ही नहीं स्टूडेंट्स इंट्रेक्टिव वाइज रिस्पोंस सिस्टम (IVR) के जरिए भी रिजल्ट चैैक कर सकते हैं। दिल्ली के स्टूडेंट्स 24300699 डॉयल करके और देश के दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स 011-24300699 नंबर से रिजल्ट जान सकते हैं। IVR रेट्स प्रति रोलनंबर 0: 30 रुपये प्रति मिनट होंगे। स्टूडेंट्स sms के जरिए भी रिजल्ट जान सकते हैं। 

 

सीबीएसई आज दिल्ली, अजमेर, अरूणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चेन्नई, हरियाणा, हैदराबाद, पंजाब, पटना कर्नाटक, केरल और नॉर्दन रीजन का रिजल्ट घोषित करने जा रही है। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोलनंबर की जरूरत होगी। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स माक्र्सशीट के प्रिंटआउट को संभाल कर रख लें।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 12वीं परीक्षा में देशभर से करीब 10, 40, 368 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 607383 छात्र और 432985 छात्राएं हैं। 

Advertising