दाऊद, हाफिज व लखवी की सम्पत्ति जब्त करने को पाक से कहेगा भारत

punjabkesari.in Monday, May 25, 2015 - 03:34 AM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान से भारत यह कहने की योजना बना रहा है कि वह भगौड़े अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहीम और सर्वाधिक वांछित आतंकियों हाफिज सईद तथा जकी उर रहमान लखवी की सम्पत्ति को जब्त करे क्योंकि इन तीनों का नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल कायदा प्रतिबंध सूची में शामिल है जिससे इस्लामाबाद की जिम्मेदारी बनती है कि वह इनकी सम्पत्तियों को जब्त करे।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल कायदा और तालिबान प्रतिबंध समिति ने दाऊद, लश्कर-ए-तोयबा के संस्थापक सईद और मुम्बई आतंकी हमले के मास्टर माइंड लखवी का नाम सूची में शामिल कर रखा है और इन पर प्रतिबंध लगा रखे हैं।
 
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र का सदस्य देश होने के नाते इन लोगों की सम्पत्ति को जब्त करना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है। पाकिस्तान से यह पूछने के लिए कि इन 3 आतंकियों की सम्पत्ति की जब्ती की गई है या नहीं, हम उसे एक औपचारिक पत्र भेजने की योजना बना रहे हैं। ’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News