''ममता, मोदी एक ही सिक्के के पहलू''

Sunday, May 24, 2015 - 10:07 PM (IST)

कोलकाताः कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ही सिक्के का दो पहलू करार दिया। उन्होंने बीजेपी और तृणमूल के बीच मूक सहमति होने का आरोप लगाया। जयराम रमेश ने कहा, ''मोदी और ममता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वे एक-दूसरे के विश्वसनीय मित्र हैं और दोनों के लक्षण भी एक जैसे ही हैं।''


रमेश ने कहा, ''मोदी अधिकतम शासन और न्यूनतम सरकार का वादा कर सत्ता में आए, लेकिन वास्तविकता में यह एक व्यक्ति की सरकार है जिसमें अधिकतम अहंकार है। अन्य मंत्रियों का कोई महत्व ही नहीं है। लगभग ऐसी ही स्थिति पश्चिम बंगाल में भी है।'' हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे पर मोदी और ममता के बीच दिखी घनिष्ठता की ओर इशारा करते हुए रमेश ने कहा, ''इसलिए मोदी और ममता साथ हैं।''


वित्त मंत्री अरुण जेटली के हालिया बयान पर रमेश ने कहा कि बीजेपी नेता भारतीय राजनीति में ''जाल बुनने में सबसे प्रभावी हैं।'' जेटली ने मोदी और ममता के बीच घनिष्ठता पर कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच संवैधानिक संबंध और राजनीतिक संबंध के बीच भ्रमित नहीं होना चाहिए। रमेश ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले की जांच में ढिलाई बरतने का आरोप भी लगाया।
 
Advertising