अच्छी खबर, अब घर बैठे जोड़ सकेंगे नई मतदाता सूची में नाम!

Sunday, May 24, 2015 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्ली: वोटर आईडी पोर्टेबिलिटी जल्द ही लागू होने जा रही है। इससे उन कर्मचारियों और प्रोफेशनल्स को फायदा होगा, जिनका बार-बार तबादला होता रहता है। जानकारी के मुताबिक, इस सुविधा के लागू होने के बाद आपको दूसरे शहर की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए चुनाव अधिकारी के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। बल्कि आप खुद अपना नाम ऑनलाइन रजिस्टर कर पाएंगे। 

बताया जा रहा है कि इसके लिए हर मतदाता को एक लॉग-इन और पासवर्ड दिया जाएगा, जिस पर जाकर वह अपना ऑनलाइन प्रोफाइल बना सकेंगे। किसी शख्स के दूसरे शहर में ट्रांसफर होने पर वह लॉग इन कर मौजूदा मतदाता सूची से अपना नाम हटाकर उसे नए शहर की मतदाता सूची में जोड़ सकेंगे, लेकिन इसके लिए आपको अपना निवास प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। 

इस प्रक्रिया के बाद स्थानीय चुनाव अधिकारी निवास प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के उपरांत आपका नाम मतदाता सूची में जोडऩे की अनुमति दे देंगे। सूत्रों के अनुसार, यह तकनीक अपने अंतिम रूप में है और परीक्षण पूरा होने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। 

Advertising