आसाराम के लिए अदालत में दलील देंगे सुब्रमण्यम स्वामी

Sunday, May 24, 2015 - 08:31 AM (IST)

जोधपुर/नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम से किए गए अपने वायदे को निभाते हुए भाजपा नेता और जानेमाने वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने  गत शनिवार को एक निचली अदालत में एक जमानत अर्जी दाखिल की है। सुब्रमण्यम स्वामी आसाराम की रिहाई के लिए दलील देंगे। स्वामी के सहायक आवेदन जमा करने के लिए अदालत में पेश हुए।

न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने आवेदन को विचारार्थ स्वीकार कर लिया और मंगलवार को दलीलों पर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। आवेदन के साथ अदालत में पेश हुए एक सहायक वकील ने कहा कि जमानत अर्जी पर दलील देने के लिए स्वामी खुद 26 मई को आएंगे।

गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी 23 अप्रैल को जोधपुर आए थे और जेल में आसाराम से मुलाकात की थी। सुब्रमण्यम स्वामी ने आसाराम से सहानुभूति जताते हुए उनके मामले की तुलना लालू प्रसाद और जयललिता जैसे नेताओं से की थी और कहा था कि आसाराम को जमानत मिलनी चाहिए।

Advertising