OMG! छोटे से बच्चे को बना दिया महिला

Sunday, May 24, 2015 - 02:14 PM (IST)

गोहाना (अरोड़ा): आधार कार्ड बनाने वाली अनुबंधित कम्पनी के कर्मचारी लापरवाही से काम कर रहे हैं। शुक्रवार को लापरवाही का उस समय खुलासा हुआ जब एक महिला अपने बेटे का आधार कार्ड लेकर नगर परिषद के कार्यालय पहुंची। महिला के बेटे के आधार कार्ड में उसे महिला बना दिया गया। नगर परिषद कार्यालय के परिसर में अनुबंधित कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा आधार कार्ड बनाए जाते हैं।

21 मई को वार्ड-8 में बरोदा निवासी सुभाष मलिक की पत्नी अंजू अपने बेटे को लेकर आधार कार्ड बनवाने के लिए यहां पहुंची। उसके बेटे का नाम आदित्य है। जब अंजू आधार कार्ड का प्रिंट लेकर घर पहुंची तो वहां उसे ध्यान से देखा। कार्ड में छोटे से बच्चे को महिला बना दिया गया। अंजू ने कहा कि आधार कार्ड की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए अभिभावकों व बच्चों को परेशान होना पड़ता है।
Advertising