जयललिता के शपथ ग्रहण स्थल पर बम विस्फोट की धमकी, आज लेंगी शपथ

Saturday, May 23, 2015 - 10:00 AM (IST)

चेन्नई: अखिल भारतीय अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव जे. जयललिता आज एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी और उनके साथ 30 मंत्री भी शपथ लेंगे। इससे पहले पार्टी की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। 

मद्रास यूनिवर्सिटी सेंटेनरी ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा जिसमें राज्यपाल के. रोसैया जयललिता तथा मंत्रियों को सुबह 11 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। अन्नाद्रमुक सुप्रीमो पिछले 8 महीने में पहली बार आज जनता के समक्ष आईं जहां हजारों की संख्या में लोगों ने उनकी कार पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। 

जयललिता के शपथ ग्रहण स्थल पर बम विस्फोट की धमकी
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख जे. जयललिता यहां स्थित जिस मद्रास यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं वहां बम विस्फोट किए जाने की आज धमकी भरी कॉल मिली, हालांकि यह धमकी बाद में कोरी अफवाह साबित हुई। धमकी मिलने के बाद समारोह स्थल में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। चेन्नई मध्य स्टेशन में रेलवे कंट्रोल रूम को आज तड़के एक धमकी भरी कॉल मिली जिसमें कॉलर ने कहा कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण स्थल पर समारोह के दौरान बम विस्फोट किया जाएगा।
Advertising