धर्मशाला कालेज में हुए कथित गैंगरेप को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2015 - 03:10 AM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला कालेज में हुए कथित गैंगरेप प्रकरण मामले की एस.आई.टी. जांच को अपनी कड़ी निगरानी में ले लिया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एस.आई.टी. जांच में सीधा हस्तक्षेप करते हुए निर्देश जारी किए हैं कि इस मामले में षड्यंत्र रचने वाले लोगों की पुख्ता सबूतों सहित रिपोर्ट सरकार को पेश की जाए ताकि सरकार मामले पर जल्द अगला कदम उठा सके। इस मामले की जांच में मुख्य साजिशकत्र्ता के तौर पर एक विधायक के बेटे का नाम सामने आने के बाद एस.आई.टी. जांच में उन्होंने अपना हस्तक्षेप किया है। 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एस.आई.टी. उक्तविधायक के बेटे और उसका साथ देने वाले लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत इकठ्ठा करने में जुटी हुई है। एस.आई.टी. मामले में चंडीगढ़ पुलिस के साइबर क्राइम सैल की भी मदद ले रही है ताकि इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जा सके। 
 
इस मामले में एस.आई.टी. जांच में सामने आया है कि एक मंत्री को बदनाम करने वाले मैसेज दिल्ली से चले हैं। इसके बाद इन्हें धर्मशाला और साथ लगते इलाकों के सोशल नैटवर्किंग साइट्स के यूजर्स को टैग और शेयर किया गया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News